2 anni - Tradurre

उत्तर प्रदेश के नोएडा में इन दिनों एक पान, बीड़ी, सिगरेट जैसी छोटी-मोटी चीज़े बेचने वाला दुकानदार चर्चा का विषय बना हुआ है. दुकानदार ने नोएडा के अट्टा मार्केट एक छोटी सी दुकान किराये पर ली है, जिसका किराया सुनकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएंगे. इस पान वाले ने नोएडा सेक्टर 18 में बनी 7X7 फीट की दुकान को सवा तीन लाख रुपये प्रति महीना किराये पर लिया है. नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 18 अट्टा मार्केट में कुछ कियोस्क बनाए हैं. इन कियोस्क के लिए ऑनलाइन बोली लगाई गई थी. इन्हीं में से K-3 कियोस्क सबसे ज्यादा 3.25 लाख की बोली लगी है. जबकि अथॉरिटी की ओर से इस कियोस्क के लिए सिर्फ 27,000 हजार का बेस प्राइस रखा गया था.

image