राजपुताना की प्रथम बालिका विद्यालय का दुर्लभ दृश्य। (करीब 150 वर्ष पहले की)
इसकी शुरुवात महाराजा सवाई राम सिंहजी के समय, नाटाणी हवेली मे 1866ई० मे की गई थी।
यह फोटो संभवत: राजपुताने के इतिहास में महिला सशक्तिकरण साक्ष्य हैं, की भारत से तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की पत्नी भी इसी विद्यालय की छात्रा रही हैं।
मात्र 3 बालिकाओं व 2 शिक्षिकाओं से शुरू किया गया यह विद्यालय वर्तमान में 1500 से अधिक बालिकाएं हैं।
( पोस्ट लेखक :FB-INSTA Raajghraanno राज़घराणो )
