2 anos - Traduzir

यूपी के ज़िला कुशीनगर में पुलिस कॉन्स्टेबल रोशन राय को सोशल मीडिया पर 'सोनी अंसारी' से मुहब्बत हुई थी। मुहब्बत होने के बाद दोनों लीव इन में रहने लगे। एक साल तक साथ रहने के बाद रोशन राय - सोनी से किनारा करने लगा। यह मआमला एसपी कुशीनगर तक पहुंचा तो एसपी ने दोनों को समझा बुझाकर नवंबर 2022 में शादी करवा दी थी।
शादी के डेढ़ महीने बाद 25 जनवरी को सोनी अंसारी की सड़ी हुई लाश कमरे से मिली है और कॉन्स्टेबल रोशन राय फ़रार है। यह ख़बर मीडिया से ग़ायब है। हां अगर लड़का मुस्लिम और लड़की हिन्दू होती तो मीडिया चीख़ चीख़कर इसे लव-जिहाद बताता और मुसलमानों के ख़िलाफ़ प्रोपोगेंडा चलाता।

imageimage