2 Jahre - übersetzen

मां के निधन के बाद अक्षय कुमार ने नहीं दी एक भी HIT? सवाल सुन आंसू नहीं रोक सके 'Selfiee' स्टार
#akshaykumar | #cinema | #bollywood

8 सितम्बर 2021 को जब मुंबई के प्राइवेट अस्पताल में अक्षय कुमार की मां का निधन हुआ था तो अभिनेता ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "वे मेरी रीढ़ थीं और आज मैं भीतर से अहसनीइय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांति से इस दुनिया को अलविदा कह गईं और दूसरी दुनिया में मेरे पापा से मिल गई हैं। मुश्किल दौर से गुजर रहे मेरे परिवार के लिए आपके द्वारा की गई प्रार्थनाओं का मैं सम्मान करता हूं।"

image