2 лет - перевести

डेटा और प्राइवेसी में कैसे सेंध लगा रहा टिकटॉक, भारत-अमेरिका के बाद अब इस देश में भी चाइनीज ऐप बैन
#tiktok | #tech | #datasecurity

भारत-अमेरिका के बाद अब कनाडा ने भी चाइनीज ऐप टिकटॉक पर बैन (Canada TikTok Ban) लगा दिया है। सुरक्षा का हवाला देते हुए कनाडा की सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि 'मंगलवार से सभी मोबाइल से टिकटॉक ऐप हटा दिया जाएगा।' भविष्य में इस ऐप का यूज नहीं कर पाएंगे और ना ही इसे डाउनलोड कर पाएंगे। डेटा संबंधी चिंताओं को लेकर सरकार ने यह फैसला लिया है।

image