2 yrs - Translate

एक होता है झूठा... फिर होता है मक्कार, उसके बाद आता है धूर्त.. और उससे भी ऊपर होता है 'आपिया'
यह वो प्रजाति है जिसका काम ही है झूठ बोलना, चोरी करना, और लोगों की आँखों में धूल झोंकना... आखिरी इसी बात की डिग्री तो केजरीवाल साहब ने ली है IIT से 😂😂
आज सुबह से आम आदमी पार्टी अपने Official Twitter handle और हजारों समर्थकों के सहयोग से ट्वीट कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2 दिन पहले ही उद्धघाटन किये गए बंगलुरु-मैसूर Expressway की हालत खराब हो गई है.
कहा जा रहा है कि अनपढ़ PM मोदी के भ्रष्टाचार की यह जीती जागती मिसाल है.
अपन आज सुबह से थोड़े busy थे... अभी यह देखा... और देखते ही समझ गया कि इसमें झोल है.
Image Search किया तो पता लगा कि जिस Bridge की तस्वीर लगाई है, वह लुधियाना के jagraon bridge है.... जिसका मरम्मत का काम हुआ था 2020 में.. और यह Pic तभी की है.
अब बताइये अनपढ़ कौन हुआ?? काम करने वाला इंसान... या इन जैसे चोर उचक्के... जो दिन भर झूठ बोलते हैं.. और फिर चोरी पकड़े जाने पर जेल जाते हैं और फिर गाँधी की समाधी पर जा कर किकियाते हैं.

image