2 yıl - çevirmek

मशहूर सिंगर और रैपर आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर रैपर ने अपने फैंस को एक तोहफा दिया है. हनी सिंह की लाइफ पर डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. रैपर हनी सिंह की लाइफ पर बनी डॉक्यूमेंट्री के मोजेज सिंह डायरेक्टर हैं और इसकी प्रोड्यूसर ऑस्कर अवॉर्ड विनर गुनीत मोंगा हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह की जर्नी दिखाई जाएगी कि कैसे वह देखते ही देखते देश के सबसे बड़े रैपर बन गए.
#honeysingh #rapper #rapperhoneysingh #guneetmonga #entertainment #bollywood #news #hindi #hindinews #latestnews #latestupdates #abpnews #india

image