2 лет - перевести

एबीपी न्यूज के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू 'ऑपरेशन दुर्दांत' में लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, ''हम सलमान खान का घमंड तोड़ेंगे. सलमान ने हमारे समाज को काफी नीचा दिखाया है. हमारे समाज में पेड़ पौधों और जीव जंतुओं को काफी मान्यता दी जाती है. सलमान खान ने हमारे समाज का अपमान किया है. हम चाहते हैं कि ब्लैक बक मामले को लेकर वह हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगे. अगर वो ऐसा करते हैं तो उनसे हमारा कोई मतलब नहीं है. अगर सलमान ऐसा नहीं करते हैं तो हम इसका ठोस जवाब देंगे. हम फिर कोर्ट और कानून का सहारा नहीं लेंगे और अपने हिसाब से उन्हें जवाब देंगे.

#lawrencebishnoi #salmankhan #operationdurdantonabpnews #abpnewssuperexclusive #india #abpnews See less

image