2 Jahre - übersetzen

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने कहा कि 'अगर वो चार-पांच साल जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलने लगेंगे.' शास्त्री ने कहा, "हम चाहते है कि भारत में ये जो पूजा के नाम पर, दरबारों के नाम पर, धामों के नाम पर, भगवानों के नाम पर धंधा चलता है, उसे नहीं चलने देंगे. अब मस्तक पर तिलक होगा और भारत हिन्दू राष्ट्र होगा."

image