अतीक अहमद, दिनेश पासी व खान सौलत हनीफ दोष सिद्ध
सौलत हनीफ को अन्य धाराओं के साथ 364 में व अतीक अहमद व दिनेश पासी को 147,148,149,341,342, 364अ,120बी में दोष सिद्ध किया गया! उमेश पाल अपहरण कांड में प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद समेत 3 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई और 1-1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बता दें कि इस मामले में अशरफ समेत 7 आरोपियों को बरी कर दिया गया है।
#atiqahmed #uppolice #prayagraj
