2 лет - перевести

#taapseepannu #lakmefashionweek2023
तापसी पन्नू ने कुछ दिनों पहले लैकमे फैशन वीक से अपने रैंप वॉक लुक की तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने रेड कलर का डीप नेक इवनिंग गाउन पहना था जो वाकई में उन्हें और खूबसूरत बना रहा था। फैंस ने भी उनकी ड्रेस की तारीफ की लेकिन इसके साथ उन्होंने जो नेकलेस पहना था उसे लेकर लोगों ने आपत्ति जताई। तापसी पन्नू ने डीप नेट ड्रेस के साथ माता लक्ष्मी की छवि का बना नेकलेस पहना था। इसे लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर में एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

image