2 anni - Tradurre

फिल्म फेयर के विनर्स की घोषणा कर दी गई है. इस अवॉर्ड फंक्शन में कश्मीर फाइल्स को किसी भी कैटेगरी में अवार्ड नहीं मिला. जिसके बाद से अनुपम खेर काफी दुखी हैं. ऐसे में उन्होंने एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है. हालांकि इस फिल्म को अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन फिल्म एक भी अवॉर्ड नहीं जीत पाई. इस फिल्म के लिए अनुपम खेर को बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन ये अवॉर्ड भी बधाई दो के लिए राजकुमार राव को दिया गया. जिसके बाद अनुपम खेर खासा दुखी हैं.
#anupamkher #filmfareaward #thekashmirfiles #nextindiatimes

image