2 Jahre - übersetzen

एक्टर मनोज ने अपनी अगली फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का ट्रेलर शेयर किया है. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे वकील का किरदार निभाया है जो एक स्वयंभू भगवान यानि गॉडमैन के खिलाफ केस लड़ता है जिसके ऊपर एक नाबालिग से रेप का आरोप है. जिसके बाद लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि ये फिल्म आसाराम बापू पर आधारित है क्योंकि फिल्म में मनोज के किरदार का नाम पीसी सोलंकी है, जो आसाराम के खिलाफ केस लड़ने वाले रियल लाइफ वकील का भी नाम है. अब यहीं से विवाद की शुरुआत हुई और आसाराम बापू के चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा गया है.

image