फिल्म आरआरआर की सफलता के बाद अब अभिनेता जूनियर एनटीआर अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियों में लग गए हैं. एक्टर की जिस मोस्ट अवेटेड फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है, उसका पहला लुक आज आखिरकार सामने आ गया है. बता दें कि, फिल्म को पहले एनटीआर 30 नाम दिया गया था, लेकिन अब फिल्म का नाम 'देवरा' रख दिया गया है. 'देवरा' के फर्स्ट लुक में जूनियर एनटीआर एक भयंकर योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं.
#bollywood #southfilm #devara #devarafirstlook #posterrelease #juniorntr #actor
