4 w - Tradurre

हे मनुवादी जातिवादी तुम्हारी समस्या मनुस्मृति का अपमान नही है. तुम्हारी समस्या यह है कैसे SC समाज की बेटी महाराष्ट्र में सीनियर पुलिस अधिकारी बन गई.

मनुस्मृति कोई ग्रंथ नही है. मनुस्मृति की लड़ाई संविधान से है. कुछ नफरती चिंटू मनुस्मृति का महिमा मंडन कर समाज में जातिवाद का ज़हर घोलकर देश को कमजोर करना चाहते हैं.

उसी तरह अपने देश और समाज से प्यार करने वाले लोग मनुस्मृति का विरोध कर समाज में भेदभाव और जातिवाद को रोकने का काम करते हैं.

SI Priya Jatav मैडम जी ने मनुस्मृति का विरोध कर देशभक्ति का परिचय दिया है. कुछ नफरती चिंटू हमारी बहन का अपमान कर रहे हैं,

और आप खामोश बैठे हैं. क्या हुआ सारी ताकत रणवीर और समय रैना के विरोध में निकाल दी या कुछ ताकत बची है ?????

image