टिकटोक और इंस्टाग्राम से शुरू किया अभिनय और आज छा गई उत्तराखंड संगीत जगत में।
#अल्मोड़ा की #भावना_कांडपाल से एक इंस्टाग्राम स्टार ही नहीं बल्कि #हिमुली गीत में अपने शानदार अभिनय से वह अब प्रदेश के हर घर में पहचाने जाने लगी है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर भावना के बनाए रील्स भी लोगों द्वारा खासे पसंद किए जाते हैं। महज एक साल में उन्होंने 150 से अधिक रिल्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये हैं। उनके इंस्टाग्राम पर अभी 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
अल्मोड़ा जिले के हवालबाग विकासखण्ड के कठपुड़िया दरमाण गांव निवासी भावना कांडपाल का जन्म 3 जनवरी 2003 को खीमानन्द कांडपाल तथा मंजू कांडपाल के घर हुआ था। तीन भाई बहनों में सबसे छोटी भावना ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गाँव कठपुड़िया दरमाण, विकासखंड हौलबाग से ही प्राप्त की है। इंटरमीडिएट की परीक्षा जीजीआईसी अल्मोड़ा से उत्तीर्ण करने वाली भावना ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से बीकॉम (अंतिम वर्ष) की पढ़ाई की। बताते चलें कि भावना के पिता खीमानंद जिला अस्पताल अल्मोड़ा में एक एम्बुलेंस ड्राइवर हैं।
#bhawanakandpal #instalike #bestphotochallenge


