10 w - übersetzen

सचखंड नानक धाम, ग़ाज़ियाबाद में परम पूज्य Sant Trilochan Darshan Das जी महाराज के कुशल नेतृत्व में आयोजित 45वें दास धर्म संत समागम में सम्मिलित होकर विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि संतों एवं दास धर्म के हज़ारों अनुयायियों से स्नेहिल आशीर्वाद और आत्मीय संवाद का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
यह समागम आध्यात्मिक चेतना, भक्ति और परस्पर सद्भाव का अनुपम संगम रहा, जिसने मन, विचार और आत्मा को नई ऊर्जा और शांति प्रदान की।

image