10 w - çevirmek

आजकल ब्याह शादी बहुत सतर्कता से करिए नहीं तो खेला होते देर न लगेगी😂😂

ख़बर कन्नौज से है,

कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति की हरदोई से शादी हुई, शादी की विदा होकर आई तो दुल्हन के साथ उसकी मौसी भी आ गई,

सुहागरात को ही दुल्हन ने खाना बनाया और उसमें कोई जहरीला पदार्थ मिला दिया,

उसके बाद दूल्हे का पूरा परिवार बेहोश हो गया और दुल्हन और उसकी मौसी जेवर लेकर निकल गईं,

हालांकि बाद में इन दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

image