आज कुआं वाले चौराहे के पास जूही लाल कॉलोनी में बहन गीता सोनी जी के नवीन प्रतिष्ठान मां कामाख्या ज्वेलर्स का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन कर भाई अक्षय सोनी व सम्राट सोनी समेत उनके पारिवारिकजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं प्रतिष्ठान के सफल होने की कामना की...
प्रभु आपको सदैव प्रगति के पथ पर बढ़ाए ऐसी मेरी प्रार्थना है....
यहां पार्षद अमित जायसवाल, नीरज सिंह, अशोक दीक्षित, मनी मिश्रा, मुन्ना काके, बहन मिथलेश पांडे, बहन अनीता पाल, बहन गुड्डी सरोज समेत अन्य लोग उपस्थित रहे...
