14 uur - Vertalen

सद्भावना - भाईचारे के त्यौहार होली पर "बीजेपी : भारत जलाओ पार्टी" के द्वारा धार्मिक उन्माद , दंगा - फसाद फ़ैलाने व् भड़काने की तैयारी है , पहले उत्तरप्रदेश में ऐसे विद्वेषपूर्ण - भड़काऊ बयान दिए/ दिलवाए गए और अब बिहार में मुस्लिम समुदाय के लोगों को खुलेआम डराया - धमकाया जा रहा है, आश्चर्य की बात तो ये है कि खुद को अल्पसंख्यकों व् धर्मनिरपेक्षता के हिमायती बताने वाले बिहार के मुख्यमंत्री इस पर मौन हैं , अगर नीतीश कुमार जी में नैतिकता लेशमात्र भी बची/शेष है , तो वो कुर्सी मोह से ऊपर उठते हुए बीजेपी के इस बलवाई विधायक के घिनौने बयान की सार्वजनिक निंदा करते हुए सामाजिक - धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में इस विधायक पर विधि - सम्मत कार्रवाई का साहस दिखाएं - जुटाएं .

image